पलामू, अप्रैल 29 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। फोरलेन एनएच 139 के मेदिनीनगर-औरंगाबाद खंड पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब कस्बे में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो रिश्तेदारों की मौत हो गई। दोनों युवक पल्सर बाइक पर सवार थे और शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना में मृत 25 वर्षीय राकेश यादव, औरंगाबाद(बिहार) जिले के मदनपुर का रहने वाला था जबकि 50 वर्षीय चैतन यादव, औरंगाबाद जिले के देव के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के पास से बरामद शादी कार्ड के मोबाइल नंबर मृतक राकेश यादव के पास ही था। पुलिस मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। सोमवार की शाम करीब पौने आठ बजे हुई घटना के बाद कुछ देर के लिए आवागम...