पलामू, जून 24 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर में एनएच-139 पर स्थित बेलौदर मोड़ के समीप रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार हरिहरगंज की ओर से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे। घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक राजकुमार साव, बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का रहने वाला था। घायल युवक राजू साव भी कुटुंबा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करान के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। सीएचसी में आन ड्यूटी डा अरविंद कुमार ने बताया ...