पलामू, जून 2 -- हरिहरगंज। थाना परिसर में सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बकरीद का पर्व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। सीओ मनीष सिन्हा ने कहा कि बकरीद पर्व त्याग और बलिदान का पर्व है। ऐसे में लोगों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए ईमानदारी पूर्वक त्याग और बलिदान की बात सोचनी चाहिए। सीएचसी प्रभारी डॉ गोपाल प्रसाद ने कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का त्यौहार है। बैठक में एसआई विगेष राय, धनंजय गोप, विगेश राय, समाजसेवी भोला गुप्ता, गंगा जयसवाल, इरफान शाहिद, अतहर हुसैन, अरुण मिश्रा, संजय कुमार मेहता, महेंद्र यादव, अवधेश मेहता, महादेव यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...