पलामू, मई 4 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एनएच 139 पर कौवाखोह के समीप रविवार की शाम सात बजे बाइक सवार ने पैदल रोड पार रहे एक युवक को धक्का मार दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक जगन लाल साहनी यूपी सोनभद्र का रहने वाला है। एसआई नंदलाल साहनी ने बताया कि जगन ट्रक चालक है ट्रक खड़ा करके रोड़ पार कर रहा था। इसी बीच बाइक चालक ने धक्का मार दिया। हरिहरगंज सीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल रेफर किया गया है। युवक को पैर एवं सिर में गंभीर चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...