पलामू, मई 6 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में एनएच 139 पर विजय तारा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार रात साढ़े आठ बजे की है। हरिहरगंज एवं पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया है। हरिहरगंज थाना के एसआई विगेश राय ने बताया कि बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, बाइक सवार एक युवक घायल है। घटना के बाद रोड जाम है। मृतक छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...