पलामू, अगस्त 28 -- हरिहरगंज,प्रतिनिधि। हरिहरगंज सीटी में बुधवार को गणपति पूजा महोत्सव की शुरूआत हो गई है। दुर्गा मंदिर के समीप नवयुवक गणपति सेवा समिति द्वारा निर्मित पूजा पंडाल का भाजपा नेता रवींद्र कुमार सिंह ने किया। कहा कि बुद्धि के देवता भगवान गणेश का पूजन करने से सुख और समृद्धि मिलती है। उन्होंने आयोजक समिति का आभार जताते हुए सभी क्षेत्र वासियों को गणपति पूजा की शुभकामनाएं दी। पूजा समिति अध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया की रात में समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पूजा समिति के सचिव कन्हाई विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता, व्यवस्थापक बिनय गुप्ता बंटी, संस्थापक विशाल गुप्ता, श्याम पासवान, हिमांशु गुप्ता समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...