पलामू, फरवरी 17 -- हरिहरगंज। शहर में वन विभाग के चेकपोस्ट के समीप स्थित पुराने सीएचसी भवन में शहरी स्वास्थ्य केंद्र चालू करने की मांग को लेकर रविवार को मिडिल स्कूल के मैदान में बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने शहरवासियों के साथ बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कमलेश ने बताया कि 18 फरवरी को पुराने सीएचसी केंद्र परिसर में शहरवासियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। एनएच-139 से डेढ़ किलोमीटर दूर नया सीएचसी है जिससे इलाज में विलंब हो जाता है। बैठक में लखन पासवान, सतेंद्र पासवान, छोटू कुमार, लव चौधरी, भोला कुमार, काजू कुमार, बिफन चौधरी, सुदाम चौधरी, अशोक चौधरी, शक्ति कुमार, सुरेश चौधरी, महावीर चौधरी, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...