पलामू, दिसम्बर 17 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में चार पैक्स स्थित धान क्रय केंद्र का उद्घाटन बुधवार को हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किया। हरिहरगंज शहर के खाप कटैया पैक्स, अररुआ पैक्स एवं ग्रामीण क्षेत्र के सेमरबार पैक्स, खड़गपुर पैक्स का उद्घाटन किया गया। अररुआ पैक्स केंद्र पर किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसान औने पौने दामों में धान बाजार में नही बेचें, पैक्स के माध्यम से धान बेचें, उन्होंने कहा कि धान बेचने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। विधायक जगदीशपुर गांव में सतर लाख रुपए की लागत से बनने वाली रोड़, नाली का भी शिलान्यास किया और कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। ढकचा पंचायत के बुढलेवा गांव में रास्ता की समस्या को लेकर दर्जनों मह...