पलामू, नवम्बर 12 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को हरिहरगंज ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम कर 21 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छतरपुर के एसडीएम आशीष गंगवार ने जबकि संचालन बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने किया। जेएसएलपीएस की सीसीएल लिंकेज योजना के तहत 5 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 19 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत छह लाभुकों के बीच 1 लाख 80 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया। यक्ष्मा रोग से पीड़ित 12 मरीजों को पोषण किट दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मनरेगा के तहत भी बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।सीएसआर के तहत शिवाल...