पलामू, अप्रैल 6 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। रामनवमी को लेकर हरिहरगंज थाना में शुक्रवार को इंटर स्टेट पदाधिकारियों की हुई बैठक में पलामू एवं बिहार राज्य केऔरंगाबाद जिला के पदाधिकारियों ने गहन मंथन किया। करीब एक घंटा तक चली बैठक में रामनवमी के जूलूस मार्ग में सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई है। बैठक में डीडीसी सब्बीर अहमद, छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीपीओ अवध यादव, पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, औरंगाबाद जिला के एसडीएम संतन सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय आदि मौजूद थे। छतरपुर एसडीएम ने बताया कि जूलूस को लेकर दोनों राज्यों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई है। बैठक में जूलूस को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। ड्रोन कैमरा से भी निगरानी चल रहा है। जूलूस मार्ग के उंचे बिल्डिंग की छत पर पुलिस बल तैनात किये ज...