पलामू, जून 26 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज में मंगलवार की रात बिजली आपूर्ति ठप रहने से नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार की सुबह में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। झारखंड बिजली वितरण निगम के छतरपुर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय पहुंचकर उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सहायक विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार का घेराव किया। सहायक अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि 33 केवी केबल में फाल्ट के कारण मंगलवार को रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही है। बिजली उपभोक्ता संघ के पदाधिकारी राजीव रंजन, अजय सिंह, विजय प्रजापति ने बताया कि हरिहरगंज में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान हैं। मंगलवार की रात में बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली उपभोक्ता संघ,आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर लगातार जनतांत्रिक तरीके से अपन...