पलामू, नवम्बर 14 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी के राजकीयकृत सीता प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को झारखंउ राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन महिला- पुरुष पहलवानों का प्रतियोगिता वजन लिया गया। पहलवानों के बीच मुबाला शनिवार को कुश्ती होगा। कुश्ती संघ के पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि कुश्ती को लेकर हरिहरगंज के लोगों में काफी उत्साह है। सभी प्रतिभागी पहलवानों का वजन लेने का काम पूरा कर लिया गया है। शनिवार को पहलवान एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कुश्ती संघ के कंधा सिंह, रंजीत बहादुर सिंह, रौबट गुप्ता, राजीव रंजन, विश्वदीप गुप्ता, निरंजन प्रसाद, शशि गुप्ता आदि सक्रिय हैं। कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए हरिहरगंज और आसपास के खेल प्रेमी भी काफी उत्साहि...