पलामू, नवम्बर 28 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के बंजारी-टंडवा रोड़ स्थित अपने मकान में 23 वर्षीय मुन्ना कुमार ने शुक्रवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज थाना के एसआई कुमार सौरभ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजन मृतक का दाह संस्कार करने के लिए शव को ले जा रहे थे, लेकिन घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। मृतक की माता गीता कुंवर ने बताया कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि मुन्ना छत के पंखे से ओढ़नी के सहारे झूल रहा था। परिजनों के अनुसार युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी। एसआई कुमार सौरभ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक की गर्दन पर फंदे का निशान पा...