पलामू, जुलाई 5 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना परिसर में मुहर्रम पर्व के शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में आयोजन को लेकर शुक्रवार को अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक कर कार्ययोजना बनाई गई। छतरपुर के अनुमंडल दंडाधिकारी आशीष गंगवार के नेतृत्व में हुई बैठक में विधि-व्यवस्था, जुलूस मार्ग, समयबद्धता, ध्वनि सीमा, ट्रैफिक व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियों पर विमर्श किया गया। बैठक में बाद हरिहरगंज में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। बैठक में सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने तथा किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद सामूहिक फ्लैग मार्च निकाला गया। इसका उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना एवं मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विश्वास बहाल करना रहा...