पलामू, फरवरी 19 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन का बेमियादी अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। व्यवसायी जेपी गुप्ता भी अनशन पर बैठे है। मंगलवार दोपहर बाद राजीव रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सकों ने जांच कर स्लाइन देना शुरू कर दिया है। छतरपुर के एसडीएम आशीष गंगवार ने बताया कि बेमियादी अनशन मांग पर विचार किया जा रहा है। बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, प्रमुख मांगे नगर पंचायत विभाग से जुड़े हैं। डा प्रमोद कुमार ने बताया कि राजीव रंजन का बीपी लो हो गया था, पानी नहीं पीने से शरीर में पानी की कमी हो गई है। इसके कारण स्लाइन दिया जा रहा है। जेपी गुप्ता को भी स्लाइन लगाया गया है। राजीव ने कहा ...