पलामू, सितम्बर 28 -- हरिहरगंज।‌ पलामू जिले के हरिहरगंज में दुर्गा पूजा पर्व में बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की शाम से बिजली गुल हुई जो शनिवार की सुबह में करीब दस बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई उसके बाद पूरे दिन भी बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान रहे। उपभोक्ता विंध्याचल साव, राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली नही रहने के कारण सुबह में दैनिक कार्यों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पर्व में बिजली नही रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है। बिजली कर्मी नितेश कुमार ने बताया कि तेज आंधी तूफान के कारण नावा, छतरपुर क्षेत्र में तेंतीस हजार वोल्ट तार में फाल्ट के कारण रात में बिजली गुल रही, शनिवार को दोपहर में भी ब्रेक डाउन होने के कारण बिजली गुल है। बिजली कर्मी फाल्ट चेक करने में लगे हैं...