पलामू, जून 11 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रभातफेरी निकालकर शहरवासियों को जागरूक करने का काम किया। छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। इसमें हम सब का एक ही नारा नशा मुक्त हो शहर हमारा। बच्चों ने ठाना है, नशा को मिटाना है सहित कई स्लोगन लिखे हुए थे। प्रभात फेरी शहर के मेन रोड, सतगावां मोहल्ला होते हुए स्कूल प्रांगण पहुंची। हेडमास्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शिक्षक सच्चिदानंद सिंह, संतोष पाठक, अंकित कुमार,अनुप कुमार, राजीव सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...