पलामू, सितम्बर 23 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज में मंगलवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर सात घरों पर बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया। पीड़ित परिवार रो-रोकर नवरात्र पर्व के बाद कार्रवाई करने की गुहार लगाई। हालांकि प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेशन का अनुपालन करते हुए अपनी जवाबदेही को निभाया। हरिहरगंज सिटी के सिनेमा हॉल रोड में कार्रवाई की गई है। पाटन के अंचल पदाधिकारी मनीष सिन्हा ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सात घरों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन में अतिक्रमण करने को लेकर कार्रवाई की गई है। एसडीएम आशीष गंगवार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। पीड़ित परिवार में जो गरीब है उने सरकारी स्तर पर जो मदद होगा दिया जाएगा। पीड़ित परिवार की महिला रूपा, प्रमोद सिंह एवं अन्य परिजनों ने बताया कि घर...