पलामू, जून 26 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी में स्थित राजकीयकृत सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया गया। समारोह में मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा-2025 में स्कूल के टॉपर्स रहे विद्यार्थियों को बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने सम्मानित किया। बीडीओ ने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर गहनता से पढ़ाई करने की अपील की और कहा कि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। इंटर साइंस की परीक्षा पास करने वाली रबिया खातून व सानिया कुमारी तथा मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले आयुष प्रभाकर, साकिब कलाम सहित अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। रबिया खातून, पलामू जिला में टॉप-10 में स्थान बनाने में सफल रही है। सम्मान समारोह में बीईईओ राकेश कुमार, हेडमास्टर अजय कुमार राय, सेवानिव...