पलामू, अक्टूबर 14 -- हरिहरगंज। पोस्ता की खेती के खिलाफ हरिहरगंज थाना के पथरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिहार राज्य सीमा से सटे तिलकाटांड, बिचलीटांड, ढकचा, पचमो सहित आधा दर्जन गांव में सोमवार को अभियान चलाया गया। पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार अफीम, पोस्ता की खेती नही करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीणों को मादक पदार्थों की खेती नहीं करने की शपथ भी दिलाई। ओपी प्रभारी ने बताया कि बिहार सीमा से सटे आधा दर्जन गांव में जाकर ग्रामीणों को अफीम, पोस्ता की खेती नहीं करने के लिए जागरूक करने का काम गया है। लोगों को आम, अमरूद आदि की फसल लगाने के लिए प्रेरित किया गया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...