पलामू, सितम्बर 30 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज में पुलिस वाला बनकर अपराधियों ने सोने के जेवरात स्वर्ण व्यवसायी से ठगकर फरार हो गए। घटना सोमवार दोपहर की है। मामले में भुक्तभोगी अवधेश प्रसाद थाना में प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि अवधेश प्रसाद बिहार के औरंगाबाद जिला के अंबा बाजार के रहने वाले हैं, अंबा में जेवर के दुकान है एवं आर्डर पर गहना बनाकर घरों में भी जाकर देने का काम करते है। सोमवार को अपने स्कूटी से जेवर लेकर हरिहरगंज थाना के ढाब गांव में जा रहे थे। इसी बीच तेंदुआ गेट के पास बाइक सवार दो लोग स्कूटी रोकवाकर बोले कि वे लोग पुलिस वाले है, डिक्की चेक करेंगे। डिक्की चेक करने के दौरान जेवरात लेकर भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि करीब द...