पलामू, मार्च 16 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर में एनएच-139 पर स्थित वन विभाग के चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की दोपहर में कार और पिकअप वाहन के बीच हुई सीधी टक्कर में कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप पलट गया जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आसपास में मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्रथामिक उपचार के बाद सभी घायलों को औरंगाबाद(बिहार) के सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि कार और पिकअप को जब्त कर लिया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला। घायल सुरज सिंह, सौरभ सिंह, रंजन सिंह और सुरेश शर्मा, हरिहरगंज शहर के बेलौदर मोहल्ला के रहने वाले हैं। जबकि घायल भूषण मेहता, शहर के सियरभुक्का मोहल्ला ...