पलामू, दिसम्बर 9 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के विकास होटल एवं थाना क्षेत्र के भांवर गांव के समीप मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापामारी करके नकली अंग्रेजी शराब ,बियर के बोतल बरामद किया है। इस क्रम में महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया है। मामले ‌में शहर के विकास होटल के संचालक रविकांत कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक अनूप प्रकाश ने बताया कि हरिहरगंज के विकास होटल से नकली शराब एवं बीयर बरामद किया गया है। होटल से नकली शराब के आठ बोतल एवं बाइस बीयर के बोतल को जब्त किया गया है। होटल संचालक रविकांत को जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के भांवर गांव के समीप संचालित एक महुआ शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...