पलामू, जुलाई 13 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में धन रोपनी शुरू हो गया है। शनिवार को कोसडीहरा गांव के किसान संतोष मिश्रा ने खेत तैयार करके धन रोपनी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बारह जून को धान का बिचड़ा किये थे, हरिहरगंज से 100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से राजेंद्र स्वेता धान का बिचड़ा लाये थे। दो एकड़ भूमि में धन रोपनी का काम पूरा हो गया है, बाकी बचे खेत भी तैयार कर रहे है, शनिवार को हुई मुसला धार बारिश से काफी फायदा हुआ है। किसान पारसनाथ सिंह, गौतम मिश्रा, विजय मिश्रा, राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीहन तैयार हो रहा है जल्द धन रोपनी शुरू करेंगे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि हरिहरगंज में 2142 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य है, किसान 92 प्रतिशत धान का बिचड़ा कर लिये है, धन रोपनी की ...