पलामू, जुलाई 23 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड परिसर में मंगलवार को दो दिनी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने किया। बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए जोड़ों के दर्द से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए उक्त स्वास्थ्य शिविर का प्रखंड स्तरीय आयोजन किया गया है। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार वर्मा व होमियोपैथ के चिकित्सक डॉ पूजा सिंह ने प्रखंड से आए हुए मरीजो का आयुष पद्धति से इलाज कर उन्हें मुफ्त दवा दिया। चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों को जोड़ से संबंधित व अन्य बीमारियों का इलाज किया गया। सभी मरीजों को उपचार के बाद निःशुल्क दवा भी दी गई। मौके पर राजीव कुमार व संजय कुमार यादव के अलावे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सोहराय प्रजापति, शिक्षक सूरज यादव,...