पलामू, सितम्बर 23 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा सौहार्द से मनाने को लेकर सोमवार को हरिहरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर कार्य-योजना बनाई गई। बैठक में बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना के पुलिस पदाधिकारी, हरिहरगंज की दुर्गा पूजा समिति और महराजगंज की पूजा समिति के सदस्य एवं अन्य पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। हरिहरगंज के मेन बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश शौंडिक ने बताया कि मूर्ती विर्सजन तीन अक्तूबर को होगा। उन्होंने कहा कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र भी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा मंदिर परिसर के पास अतिक्रमण है जिसे प्रशासन हटाने का काम करें। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाया जायेगा। किसी प्रकार की क...