पलामू, जुलाई 13 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर में एनएच-139 पर सुलतानी घाटी के नीचे पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह में अनियंत्रित होकर एक हाईवा ट्रक पलट गया। घटना में ट्रक के चालक एवं सह चालक घायल हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के जिला अध्यक्ष सुजित कुमार सिंह एवं अन्य ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को हरिहरगंज सीएचसी केंद्र भेजा गया। सुजित सिंह ने बताया कि घायलों को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया। हरिहरगंज सीएचसी प्रभारी डा गोपाल प्रसाद ने बताया कि चालक मंटू यादव एवं सह चालक रवि कुमार यादव, जहानाबाद के रहने वाले हैं। दोनों का इलाज हरिहरगंज सीएचसी केंद्र में चल रहा है। पिपरा के थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...