पलामू, दिसम्बर 19 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर में एनएच-139 पर स्थित न्यू बस स्टैंड में मछली गली के समीप शुक्रवार की दोपहर में ट्रक की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय रतन राम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक शहर के वैद्य बिगहा मोहल्ला का रहने वाला था और बाजार में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। घटना से शोक में डूबे परिजनों ने बताया कि मृतक पैदल बाजार में जा रहा था। छतरपुर की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन, प्रमोद रवि, बल्लू बलराम सहित कई लोग घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय ...