पलामू, अप्रैल 13 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। शहर में एनएच-139 पर वन विभाग के चेकपोस्ट के समीप टेलर गाड़ी की चपेट में आने से रविवार को दस वर्षीय अमित कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक, हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी सुशील यादव का पुत्र था। परिजनों के साथ वह वन विभाग के चेकपोस्ट के समीप एक मकान में रहता था और हरिहरगंज के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को नहीं उठने दे रहे थे। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया उसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे जाम हटा एवं आवागमन चालू हुआ। घटना की सूचना मिलने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र यादव...