पलामू, जनवरी 15 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। एनएच 139 के राजहरा-औरंगाबाद खंड पर गुरुवार दिन के साढ़े ग्यारह बजे हरिहरगंज में हाइवा टेलर वाहन एवं स्कार्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो चालक 60 वर्षीय अरुण तिवारी की मौत हो गई। स्कार्पियो में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हरिहरगंज के सीएचसी केंद्र में इलाज के भेजा गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर किया गया है। हरिहरगंज थाना के एसआई संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेज दिया गया है।‌ हाइवा टेलर एवं स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता विकास तिवारी ने बताया कि मृतक उनके रिश्तेदार थे। अन्य घायलों का इलाज मेद...