पलामू, अक्टूबर 29 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र से विधायक संजय कुमार सिंह यादव बुधवार को हरिहरगंज के सतगांवा मोहल्ला पहुंचकर हत्या का शिकार बने व्यवसायी जसमुदीन अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों ढाढस बंधाते हुए कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी। विधायक ने छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव, पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार से घटना के संबंध में जानकारी लिया एवं अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की। पूर्व मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा ने भी परिजनों से मिले एवं प्रशासन से अविलंब मामले का उद्भेदन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। मृतक की पत्नी एवं चार छोटे बच्चे समेत पूरा परिवार सदमे में है। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने कहा ...