पलामू, जून 22 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शुक्रवार को जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार है। आरोपी युवक ओमी कुमार, बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना क्षेत्र के मांडर गोपाल गांव का रहने वाला है। शनिवार को पुलिस ने युवक को मेदिनीनगर जेल भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चेकपोस्ट पर 24 घंटा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांच चल रही है, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...