पलामू, अक्टूबर 10 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी अंकू सिंह, बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर एवं पवन सिंह कुटुंबा थाना क्षेत्र के करमडीह गांव का रहने वाला है। बुधवार की सुबह में चोरी की बाइक के साथ हरिहरगंज में संदिग्ध स्थिति में दोनों को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया था। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले हरिहरगंज मेन बाजार से स्थानीय निवासी मुकेश पासवान की बाइक चोरी हुई थी। इस मामले में थाना में प्राथमिकी की गई है। चोरी की बाइक के साथ दोनों चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ...