पलामू, अगस्त 2 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के सभी स्कूलों में एमडीएम भोजन के लिए चावल का आवंटन मिल गया है। शुक्रवार से स्कूलों में गोदाम से चावल भेजने का काम शुरू हो गया है। दैनिक हिंदुस्तान के 16 सितंबर के अंक में हरिहरगंज के 85 विद्यालयों में उधार चलाया जा रहा है एमडीएम शीर्षक नामक खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। अंडा की राशि भी सभी स्कूलों में भेज दिया गया है जिससे अभी एमडीएम भोजन चलाया जा रहा है। एमडीएम की राशि का आवंटन अभी नही आया है। शनिवार को शहर के खाप कटैया मिडिल स्कूल में बच्चों को खाने के लिए खिचड़ी, चोखा एवं अचार परोसा गया। हेडमास्टर अर्जुन बैठा ने बताया कि चावल एवं अंडा की राशि मिल गया है, एमडीएम की राशि अभी स्कूल में नही आया है। अंडा की राशि से एमडीएम भोजन चलाया जा रहा है। बीईईओ राकेश कुमार ने बताया कि ह...