पलामू, अगस्त 9 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में हर्ष और उल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। मिठाई दुकान एवं बाजार में पूरे दिन भीड़ देखने को मिली। हरिहरगंज ब्रह्मा कुमारी कार्यालय की संचालिका राधा बहन ने हरिहरगंज थाना में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मीयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाई। इस दौरान पुलिस कर्मीयों में उत्साह भी देखा गया। राधा बहन ने मेडिटेशन की भी अभ्यास कराई । पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व भाई ,बहन के अटूट प्रेम का पर्व है, उन्होंने कहा कि सभी कर्मीयों को राधा बहन ने राखी बांधकर पर्व मनाने का काम किया है। मौके पर एसआई रंजीत सिंह, धनंजय गोप एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...