पलामू, जुलाई 15 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ कुसडीह गांव में आहर में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। एक अन्य बच्ची घायल है। सोमवार की शाम साढ़े चार बजे की घटना है। 14 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई है। वह लक्ष्मण राम की बेटी थी। 12 वर्षीया सरस्वती कुमारी का हरिहरगंज सीएचसी में इलाज चल रहा है। वह धीरज भुईयां की बेटी है। मृतका की दादी जगती देवी ने बताया कि लक्ष्मी स्कूल से आने के बाद आहर में नहाने चली गई थी। गांव के कुछ और बच्ची भी आहर में नहा रही थी। लक्ष्मी एवं सरस्वती को डूबते देख अन्य बच्चियो ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सरस्वती को बाहर निकाल लिया जबकी लक्ष्मी को निकालने में समय लग गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हरिहरगंज थाना के एसआई संतोष कुमार ने बताया कि आहर में डूबने ...