पलामू, मार्च 3 -- हरिहरगंज। हरिहरगंज अर्बन क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर दस मार्च से अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा। अनशन को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने शहर के बेलोदर,खाप कटैया,कोसडीहरा,भगत तेंदुआ आदि मोहल्लों में जाकर लोगों से समर्थन की अपील की। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पुराने सीएचसी केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद भी स्थिति नहीं बदली है। नौ मार्च को एक दिनी अनशन के अगले दिन से बेमियादी अनशन शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...