पलामू, जुलाई 8 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी क्षेत्र मेन रोड एनएच 139 पर रोजाना लग रहे जाम से लोगों को जल्द निजात मिल सकती है। हरिहरगंज फोरलेन तेंदुआ गांव से बिहार राज्य के कुटुंबा थाना क्षेत्र के पोला गांव तक सात किलोमीटर बाइपास रोड निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। बाइपास रोड चालू हो जाने के बाद हरिहरगंज मेन रोड शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगा। मेदिनीनगर औरंगाबाद मुख्य पथ छतरपुर सिलदाग से हरिहरगंज बाइपास होते हुए बिहार के पोला गांव तक तेंतीस किलोमीटर फोरलेन रोड का निर्माण होना है। झारखंड में अठाईस किलोमीटर रोड का निर्माण का काम पूरा हो चुका है। बिहार में पांच किलोमीटर बाइपास रोड का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। डिहरी गांव में करीब तीन सौ मीटर एवं पोला गांव में करीब पांच सौ मीटर जमीन ...