पलामू, नवम्बर 6 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड क्षेत्र में तैयार हो चले धान की फसल में झुलसा रोग लगने के कारण किसान परेशान हैं। इस वर्ष अच्छा बारिश होने धान की फसल अच्छी हुई है परंतु अंतिम समय में रोग ग्रस्त हो जाने से परेशानी बढ़ गई है। हरिहरगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि धान की फसल में झुलसा रोग लगने की सूचना मिली है, खेतों में जाकर फसल का जांच किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कीड़ा लगने से भी फसल को नुक़सान हो सकता है। उन्होंने बताया कि हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष 2142 हेक्टेयर भूमि में धान की फसल लगाई गई है जो लक्ष्य के बराबर है। हरिहरगंज प्रखंड के खाप कटैया गांव के किसान राजेंद्र सिंह, अजित मिश्रा, सत्येन्द्र साव, विरेन्द्र साव ने बताया कि धान के फसल में झुलसा रोग लग जाने के कारण करीब पांच...