पलामू, जून 24 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रविवार की रात में बिजली गुल रही। इससे नाराज बिजली उपभोक्ताओं ने सोमवार की सुबह में हरिहरगंज सबस्टेशन पहुंचकर बिजली कर्मियों के खिलाफ नाराजगी जताई। बिजली उपभोक्ता संघ के राजीव रंजन, विश्वदीप गुप्ता, अजय सिंह, अखिलेश मेहता, पूर्व मुखिया अवधेश मेहता सहित काफी संख्या में उपभोक्ता सबस्टेशन पहुंचे थे। उपभोक्ता विश्वदीप गुप्ता ने बताया कि बारिश होने के बाद रात करीब नौ बजे से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सुबह करीब दस बजे बिजली आई है, उन्होंने कहा कि रात में बिजली नही रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली की समस्या होने के बाद बिजली कंपनी के कर्मी फोन बंद कर लेते है जिसके कारण उपभोक्ता और अधिक परेशान हो जाते हैं। बिजली कर्मी नीतीश क...