पलामू, मई 27 -- बड़ी हशरत के साथ पलामू जिले के हरिहरगंज शहर को नगर पर्षद का दर्जा दिया गया था। हरिहरगंज शहर के साथ ही आसपास के पंचायत के लोग जिन्हे ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के निवासी के रूप में अपग्रेड किया गया था, वे भी बेहद खुश थे कि उन्हे भी नागरीय सुविधा का आनंद उठाने का अवसर अब मिल सकेगा। परंतु करीब छह साल बाद ही खुशी, दु:ख में तब्दील हो गई है। हरिहरगंज नगर पंचायत के खाप कटैया, कोसडीहरा, लगुराही, तेतरिया, केवाल सहित सहित एक दर्जन मोहल्ले जो छह साल पहले तक गांव थे, की सड़क न सिर्फ जर्जर है वरन बेमौसम बारिश के कारण गंदे पानी से भी भर गया है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में हरिहरगंज नगर पंचायत में हासिए पर जीवन जी रहे लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा और निदान के लिए नगर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।...