पलामू, मई 4 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने आमलोगों के लिए शुद्ध पेयजल काउंटर का शुभारंभ किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए थाना में आने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। थाना में आने वाले लोगों को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़े यही उनकी पहली प्राथमिकता है। थाना में आये लोगों को अपने हाथों से पानी पिलाकर पेयजल का शुभारंभ किया। मौके पर एसआई सतीश गुप्ता, नंदलाल साहनी, धनंजय गोप, संजय रजक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...