पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर/हरिहरगंज, हिटी। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप से शनिवार की सुबह में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है। पुलिस को देखते हुए चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला है। शराब लदा गाड़ी जब्त कर पुलिस जांच कर रही है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टोल प्लाजा के पास एक पिकअप वाहन से अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। पुलिस ने सुबह करीब 4:30 बजे वाहन संख्या बीआर 02 क्यू पंजीयन श्रेणी की एक गाड़ी को रोका। जांच में पाया गया कि वाहन से अवैध तरीके से देशी शराब की ढुलाई हो रही थी। बाद में हरिहरगंज थाना पुलिस ने पिकअप से टनाका कंपनी की 300 एमएल के 406 बोतल शराब बरामद किया। बरामद बोतलें सफेद रंग की प्लास्टिक में पैक थीं और उन पर झारखंड एक्साइज अंकित था। पुलिस न...