पलामू, जुलाई 16 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के सभी 85 स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) दुकान से उधार लाकर पकाया जा रहा है। राशि एवं चावल नहीं रहने के कारण स्कूलों में समस्या उत्पन्न हुई है। हालांकि किसी भी स्कूल से एमडीएम भोजन बंद होने की सूचना बीईईओ कार्यालय में नहीं दी है। मार्च 2025 तक एमडीएम की कंवर्जन राशि स्कूलों में भेजी गई थी। जून माह में चावल का आवंटन भी समाप्त हो गया है। खाप कटैया गांव में स्थित स्कूल के हेडमास्टर अर्जुन बैठा ने बताया कि राशि एवं चावल का आवंटन नहीं मिला है, उधार लेकर एमडीएम भोजन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द एमडीएम की राशि उपलब्ध नहीं होती है तो आगे एमडीएम भोजन चलाना मुश्किल हो जाएगा। बीईईओ राकेश कुमार ने बताया कि एमडीएम की राशि मार्च तक आया था। चावल का आवंटन जून तक प्रा...