पलामू, अगस्त 15 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन को गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित करके श्रद्धांजलि दी गई। शहर के भगत तेंदुआ मिडिल में हेडमास्टर सुशील कुमार, शिक्षक संतोष कुमार, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बीटीटी कृष्ण मुरारी मिश्रा ने शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। सुशील कुमार ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिबू सोरेन झारखंड में नई राजनीतिक चेतना भरने, पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने में अहम भूमिका रही है। उन्होंने आदिवासी समाज को भी जागरूक करने का काम किया है। उनके जाने से देश को अपूरणीय क्षती हुई है। खड़गपुर हाईस्कूल में सीआरपी अजित मिश्रा एवं शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...