पलामू, जुलाई 11 -- हरिहरगंज। रास्ता विवाद का निष्पादन करने के शुक्रवार को हुए विवाद के बाद हरिहरगंज के अंचल पदाधिकारी मनीष सिन्हा ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। हरिहरगंज बाजार निवासी शिवनाथ विश्वकर्मा सहित तीन लोगों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने के मामले में प्राथमिकी कराई गई है। सीओ ने बताया कि बाजार में रास्ता विवाद को लेकर पुलिस बल के साथ वे गए थे। शिवनाथ विश्वकर्मा सहित तीन लोगों ने अभद्र व्यवहार किया है। इसके बाद प्राथमिकी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...