पलामू, अप्रैल 22 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में सब्जी उत्पादक किसानों को टमाटर, भींडी, लौकी, बैंगन एवं अन्य सब्जियों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान परेशान एवं मायूस है। सब्जी उत्पादक, टमाटर को खेतों में छोड़ दिए है, टमाटर नहीं तोड़े जाने से खेतों में बर्बाद हो रहे है। डेमा में टमाटर, भींडी की खेती करने वाले किसान जटुल मेहता, लखन मेहता ने मंगलवार को बताया कि गांव में दस एकड़ में टमाटर, भींडी लगा हुआ है। टमाटर, हरिहरगंज मंडी में एक से दो रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसके कारण टमाटर खेत से नहीं तोड़ रहे है। भींडी पांच रुपए बिका रहा है। लौकी, बैंगन का भी सही रेट नहीं लग रहा है। जटुल ने बताया कि टमाटर का बीज साढ़े छ सौ रुपए में दस ग्राम खरीदे थे। जनवरी की शुरुआत में टमाटर लगाये थे, अभी टमाटर का रेट नही मिल रहा है। कोई भी किसान...