पलामू, मई 3 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना अंतर्गत पथरा ओपी क्षेत्र के पार पहाड़ गांव निवासी 35 वर्षीय रामराज यादव का शव संदिग्ध अवस्था में गुरुवार की सुबह में बरामद हुआ है। गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बिहार राज्य के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरमेठ गांव के समीप जंगल से शव बरामद किया गया है। शव के पास पड़ा हुआ रामराज यादव की बाइक, मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी रुपये भी मिला है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, पथरा ओपी के प्रभारी मंटू कुमार एवं बिहार के डुमरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव, डुमरिया थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गया ले गई है। परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे हैं। हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृत...