पलामू, जुलाई 3 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत अंतर्गत ममरखा गांव में एक बंद घर से गुरुवार की शाम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव, पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, सीओ मनिष सिंहा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। प्लास्टिक की शराब बोतल पर रॉयल ब्लू विस्की का रैपर लगा हुआ है जबकी मूल्य अंकित नही है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। बंद घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। 750 एमएल का शराब का बोतल एवं 180 एमएल का शराब का बोतल करीब एक हजार पेटी है। शराब की पेटी का गिनती जारी है, जब्त शराब को उत्पाद विभाग के गोदाम में जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें हैंड ओवर टेक ओवर को लेकर बंद है जि...