पलामू, नवम्बर 28 -- हरिहरगंज , प्रतिनिधि । हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के बेलौदर मोहल्ला स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को नगर पंचायत की ओर से वार्ड नंबर 13 से 16 तक के लिए सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरू होते ही स्थानीय निवासी रेशमा ठाकुर, राहुल कुमार, नंदकिशोर साव, रोहित कुमार, मो सलीम, कुंदन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोगों ने कैंप का विरोध किया। शहरवासियों ने आरोप लगाया कि कैंप में हर बार सिर्फ खानापूर्ति होती है। वर्षों पहले दिए गए आवेदनों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।लोगों ने कहा कि सरकार केवल दिखावा कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कार्यक्रम में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना व पीडीएस विभाग की ओर से ही स्टॉल लगाए...